जमीनी विवाद में मारपीट 9 महिलाओं सहित 20 घायल,2 दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर- जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गावों में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट में नौ महिलाओं सहित कुल बीस लोगों को चोटें आई। पुलिस अलग-अलग कुल नौ मुकदमे दर्ज कर 24 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। थाना क्षेत्र में लॉक डाउन बढ़ने के साथ ही मारपीट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। थाना क्षेत्र के विशेषसर पुर गाँव में मामूली विवाद को लेकर राजनाथ यादव एवं मुन्नीलाल यादव के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से राजनाथ व विनोद कुमार जबकि दूसरे पक्ष से मुन्नीलाल घायल हो गए। कौली गाँव में पप्पू सिंह खेत जुतवा रहे थे दूसरा पक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा रोकने लगे। दोनो पक्ष में हुई मारपीट में पप्पू सिंह व अनीता सिंह जबकि दूसरे पक्ष से चन्दन विश्वकर्मा घायल हो गए। दरियावगंज गाँव में हुई मारपीट में बृजेश यादव व चन्द्रतारा घायल हो गई। सब्बेपुर गांव में खेल रहे बाल को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से रामबली यादव व अनीता दूसरे पक्ष के हमले में घायल हो गई। चुरावनपुर गांव में हुई मारपीट में विपक्षी भाई के हमले इंदल यादव व प्रीती को चोटें आई। डीहजह्निया गाँव में पड़ोसी के हमले में हनुमान सिंह, शैलेंद्र सिंह, शालू सिंह, रेनू सिंह, जयनारायण एवं प्रमिला बुरी तरह घायल हो गई। मारपीट के मामले में पुलिस कुल 24 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार 19 लोगो का चालान न्यायालय भेज दिया।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा