उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
सुजानगंज*( जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के तिलहरा गांव में विद्यालय के प्रबंधक ने दरियादिली दिखाते हुए दर्जनों गरीब मजदूर परिवार में राशन बांटकर जीता दिल।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की परेशानी झेल रहे ग़रीब मज़दूर के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं।लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।गाँव मे रह रहे लोगों की परेशानी को देखते हुए विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम शुक्ल ने अपने परिवार के मदद से करीब 10, कुन्तल अनाज और गमछा गरीबों को देकर मानवता की मिसाल क़ायम करते हुए पुनीत कार्य किया है।उन्होंने बताया कि ऎसे ग़रीब परिवार को राहत सामग्री देना इससे पुनित कार्य कोई दूसरा हो नही सकता। साथ ही हमारे ग्राम सभा के जो भी बच्चे पढ़ना चाहते हैं और उन्हें पैसे की समस्या हो रही है उन को पढ़ाने का कार्य हम करेंगे चाहे वह जिस भी परिवार का हो, इस अवसर पर चंद्रशेखर शुक्ला पूर्व प्रधान त्रिभुवन नाथ शुक्ला ,सुधाकर शुक्ल, प्रहलाद पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, नागेश पाण्डेय, जयमूरत तिवारी और गांव के सभी सम्मानित लोग उपस्थित
रहे
रिपोर्ट बगीश तिवारी
You must be logged in to post a comment.