जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अग्रिम एवं सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं ओडीओपी तथा किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लोन दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे उद्यमियों को भी आसानी से लोन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिले का जमा अनुपात कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे न्यूनतम 60 प्रतिशत करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद की वार्षिक ऋण योजना 2020-21 पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को कोरोना महामारी के बीच ग्राहकों को अच्छी सेवाएं देने के लिए प्रशंसा की तथा उनको धन्यवाद दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, डीडीएम नाबार्ड आशीष तिवारी, एलडीएम उदय नारायण, उपायुक्त जिला उद्योग एस.एस.रावत तथा समस्त बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।