उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 18 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखण्ड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय सीर तथा गांव का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। विद्यालय में पंजीकृत 108 बच्चों के सापेक्ष 48 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में साफ-सफाई मिली तथा शौचालय भी स्वच्छ मिला। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने बच्चों से मिड-डे-मिल की जानकारी प्राप्त की बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन मिड-डे-मिल दिया जाता है। विद्यालय के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, राशन वितरण की हकीकत जानी। ज्यादातर ग्रामीण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय नहीं मिला है, जिस पर जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी रामआसरे खुद सफाई न करके एक महिला को पैसे देकर सफाई करवाता है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि कोटेदार द्वारा प्रत्येक यूनिट पर निर्धारित से कम राशन देता है तथा सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर राशन देता है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाये जाने पर कोटेदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.