सभी कार्ड धारकों को मिले राशन व मिट्टी का तेल – जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 18 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश हुए कहा है कि गांव के भ्रमण के दौरान देखने में आ रहा है कि कोटेदार यूनिट के अनुसार निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दे रहे साथ ही साथ अधिक पैसे भी ले रहे है। मिट्टी के तेल का वितरण नहीं किये जाने की शिकायत लोगों द्वारा की गई है। यह स्थिति ठीक नहीं है। तत्काल सभी कोटेदारों की बैठक करके उनको एक बात स्पष्ट रूप से सूचित कर दें और सुनिश्चित करें कि निर्धारित मात्रा में और निर्धारित मूल्य पर लोगों को राशन मिट्टी का तेल कोटे की दुकानों पर कार्ड धारकों को मिले इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर ——