*निशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर 22 को*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय पर लगातार केई वर्षों से लगाया जा रहा शिविर भारत विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा हर महीने की 22 तारीख को छीपाबड़ौद तहसील मुख्यालय पर आर्य समाज भवन हाट चोक मैं सम्पन्न किया जाता है उसी तरह से आगामी 22 नवंबर को होने वाले शिविर की जानकारी भारत विकास परिषद के सचिव गोविंद गोठानिया ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा छीपाबडौद के तत्वावधान में निःशुल्क जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर जिला अंधता निवारण समिति बांरा के सहयोग से श्री सतगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनन्दपुर द्वारा 22 नवम्बर 2019 शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आर्य समाज भवन हाट चौक छीपाबड़ौद में लगाया जायेगा। स्व, श्री किशोरी लाल जी दूदानी, स्व श्रीमती चन्द्रकान्ता दूदानी, स्व श्री प्रेमनारायण जी दूदानी की पुण्य स्मृति में दूदानी परिवार के सहयोग से लगाया जावेगा । परिषद् के शिविर प्रभारी नरेंद्र बाटला एवं सचिव गोविन्द गोठानिया ने बताया कि इस आयोजित शिविर में मोतियाबिंद मरीजों की निःशुल्क जांच, आपरेशन, दवाईयां, काला चश्मा, भोजन एवं वाहन की सुविधा निशुल्क रखा गया है । आपरेशन करवाने के लिए प्रत्येक मरीज को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*