उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 18 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के भ्रमण के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि कई पात्र लोग अभी भी शौचालय व आवास से वंचित हैं। जबकि शासन के निर्देश पर शौचालय के पात्र छूटे हुए लोगों को चिन्हित कर दो बार पात्रों की सूची बनाकर पोर्टल पर अपलोड किए जाने की सुविधा दी गई थी और जिनकी सूची बनाकर के पोर्टल पर अपलोड किया गया उन्हें धनराशि भी सरकार द्वारा दी गई। अगर उसके बाद भी कोई पात्र वंचित है तो इसमें उस पंचायत सचिव की लापरवाही है। पंचायत सचिव की जिम्मेदारी थी वह गांव के बचे पात्र लाभार्थियों की सूची बनाता उसे पोर्टल पर अपलोड करता जिससे कि उनको शौचालय के लिए लाभार्थियों को पैसे मिल पाते। उन्होंने निर्देश दिया कि विकास अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थों को इस संबंध में कड़े निर्देश देकर के पात्रों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
——
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.