उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) गोपीगंज,भदोही पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-प्रयागराज रेलमार्ग स्थित निगतपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से हावड़ा से इलाहाबाद जा रही विभूति एक्सप्रेस के गेट पर बैठे एक यात्री को ट्रेन के गेट पर बैठकर पैर को नीचे लटकाना मंहगा पड़ गया।ट्रेन जैसे ही निगतपुर प्लेटफार्म क्रास रही थी इसी बीच पैर लटकाकर जा रहे यात्री का पैर अचानक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसकर घिसट गया। जिसके चलते परवेज आलम 32 वर्ष गाजीपुर जनपद के भमैता थाना खानपुर निवासी की पैर में गंभीर चोट आई । हालांकि बीच में कोइ ठहराव न होने के चलते ट्रेन ज्ञांनपुर-रोड स्टेशन पर रुकी । ट्रेन के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर घायलावस्था में ट्रेन यात्री को स्टेशन पर उतारा गया रेलवे सुरक्षा बल निसार अहमद के सहयोग से उसे गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया । परवेज आलम ने बताया कि वाराणसी से ट्रेन को पकड़ा था इलाहाबाद जाने के लिए गेट पर बैठ कर के आ रहा था कि यह घटना घट गई।
रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.