*ग्राम-प्रधान के इशारे पर गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटी पुलिस, औराई कोतवाली मे तार-तार हुई सीएम की मंशा*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) क्रासर-【पिटाई से बहू की आवाज़ अभी भी गायब】
औराई, भदोही। कोतवाली औराई में प्रभावशाली दबंगों व आला अमफसरों की मिलीभगत पर अंकुश लगाने की शासन की मंशा- ओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है । जिले के जिम्मेदार अफसर व पुलिस प्रभावशाली दबंगों के इशारों पर चलते दिख रहे हैं । गरीब पीड़ितों को गुहार लगाने के लिए कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है । सोमवार को औराई थाना क्षेत्र निवासिनी एक पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर इस उम्मीद में आस लगाए बैठी है कि शायद उसे पुलिस अधीक्षक से न्याय मिल जाए ।
पुलिस अधीक्षक को प्रेषित प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित फुलवासी देवी ग्राम द्वारिकापुर थाना औराई जनपद भदोही ने गुहार लगाई है , कि ग्राम प्रधान अपना व्यक्तिगत नाला बनवा रहे थे । जिस के संबंध में हम प्रार्थिनी द्वारा आप श्रीमान महोदय व जिलाधिकारी महोदय तथा उप जिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार महोदय को संबंधित दस्तावेजों की छाया प्रति भी संलग्न करके प्रेषित की थी । बीते रविवार 17 नवंबर 2019 को क्षेत्रीय लेखपाल अरुण संग औराई थाने की पुलिस शंभू यादव व रविंदर उपाध्याय मौके पर आए। और बिना पूर्व सूचना दिए ग्राम प्रधान के घर पर बैठकर नाश्ता करने के उपरांत हम प्रार्थी का घर गिराने लगे । जब हम प्रार्थिनी व र्मेरे पुत्र और बहू द्वारा इसका विरोध किया तो लोगों द्वारा मारपीट की जाने लगी । जिसमें मेरी बहू (रानी देवी ) व पुत्र सभाजीत के सिर में काफी चोटें आई । इसके बावजूद विरोध में रोति चिल्लाते हमारे समूचे परिवार को धमकी दी जा रही है। जिससे पूरा परिवार दहशत में है । पीड़िता ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि लाख कोशिशों वह आरजू मिन्नत के बावजूद औराई पुलिस द्वारा तहरीर नहीं ली जा रही है । पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से प्रकरण की निष्पक्ष निष्पक्षता से जांच करने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ताकि न्याय हो सके।

रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही