पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा पुलिस लाइन्स में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । पुलिस लाइन्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की ड्रिल देखी गयी जिसमें सुधार हेतु आरटीसी प्रभारी एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहे उस्तादों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । बाद परेड आदेश कक्ष में गार्द कमाण्डर्स के रजिस्टर चैक किये गये, पुलिस लाईन्स के कर्मियों के अर्दली रुम किये गये। इसके पश्चात पुलिस लाईन्स में भ्रमण कर आरओ. पलांट का निरीक्षण गया तथा पुलिस लाइन्स स्थित कैन्टीन का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि पुलिस लाइन्स चित्रकूट में केन्द्रीय कर्मचारी कैन्टीन पास हो गयी है जिसके लिये भवन की व्यवस्था करायें।

परेड में क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स रजनीश कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट