उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) गाजीपुर
गाजीपुर।जीवन में प्रति संघर्ष में भी उसका मन कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होता है जीवन में तमाम दुश्वारियां के होते लोगों को दूसरों की मदद करते हैं ऐसे लोगों को समाज में एक अलग नजरिए से देखा जाता है जनपद गाजीपुर के निवासी भाजपा नेता करन तिवारी ने एक मिसाल कायम किया उनका कहना है भगवान ने जन्म दिया है और माता पिता के आशीर्वाद से हमें उस लायक बनाया कि गरीबों की मदद कर सकें इस महामारी में मदद ना करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं करने के लिए जरिए कम हो जाते हैं तिवारी जी ने कहा कि मदद करने से वह सुकून मिलता है जो एसी रूम में नहीं जिस समय तिवारी जी ने यह निर्णय लिया इसमें लोग सभी अपने निजी संपत्ति और अपने धन को बचाने में लगे हैं मजदूरों की पीड़ा देखते हुए कहा
(आने वाले जाने वाले हर जमाने के लिए
आदमी मजबूर है राहे बनाने के लिए
महामारी के इस कठिन परिस्थिति में बाहर से आ रहे श्रमिकों की मदद के लिए करने का निर्णय लिया है तिवारी जी ने कहा स्वयं अपने जीवन के युवराज होने के नाते अपने चिंतन और कर्तव्य को ऐसे बनाए रखें कि भविष्य में किसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का सामना ना करना पड़े उनके इस निर्णय में एक बार फिर चर्चा का विषय क्षेत्र में बन चुके हैं इनके द्वारा जनपद में गरीब असाहय को ज़रुरी वस्तु का वितरण का कार्य चल रहा है उनका मानना है कि संपत्ति बहुत कमाई और बनाई जा सकती है लेकिन इस महामारी में सेवा करना मेरा पहला धर्म है जिससे मैं अपने जीवन को कृतार्थ कर रहा हूं जब तक हो सकेगा मैं गरीब असहाय के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा
धरती पर रहने वालों मजाक सबका बनाना लेकिन किसी गरीब का मजाक कभी मत उड़ना
You must be logged in to post a comment.