पीआरवी टीमों द्वारा अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाया

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) जनपद चित्रकूट पीआरवी 4424 थाना मऊ अंतर्गत दिनाँक 11/06/2020 को समय 05:54 बजे इवेंट संख्या 1251 द्वारा घटनास्थल छिवलाहा थाना मऊ से कॉलर विचित्र कुमार सिंह ( मोबाइल नंबर 9628765097) द्वारा सूचना दी गयी कि रोड पर गाड़ी के सामने हिरण के आने से बाइक का एक्सीडेंट हो गया है । इस सूचना पर पीआरवी तत्काल 09 मिनट के अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि एक व्यक्ति संतनारायन पुत्र बाबूलाल निवासी उपरौली थाना मऊ मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी अचानक हिरण सामने आ गया, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और संतनारायन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ में भर्ती कराया गया और सूचना घरवालों को दी गई, घरवाले अस्पताल आ गये थे।

*पीआरवी टीमः-*
1. कमांडर – आरक्षी रामबाबू
2. पायलट – hg राजकुमार

*(2).* जनपद चित्रकूट पीआरवी 2046 थाना रैपुरा अंतर्गत दिनाँक 11/06/2020 को समय 00:24 बजे इवेंट संख्या 0196 द्वारा भौरी थाना रैपुरा से कॉलर नरेंद्र प्रताप सिंह (मोबाइल नंबर 9161523478) सूचना दी गयी कि बाइक का एक्सीडेंट हो गया है एक लोग घायल है बेहोश है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल 07 मिनट के अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल व्यक्ति जनार्दन पुत्र राम किंकर निवासी बगरेही थाना रैपुरा को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम प्रधान बगरेही के जरिये घायल के घरवालों को सूचना दी गई।
*पीआरवी टीमः-*
1. कमांडर – मुख्य आरक्षी आशाराम
2. सब कमांडर – आरक्षी मोहम्मद इरशाद
3. पायलट – hg रामबाबू मिश्रा

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट