निकम्मे प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत के कारण डूब रहा गांव

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

संवाददाता खुटहन घटना जौनपुर जिले के विकासखंड खुटहन क्षेत्र के ग्राम सभा कैराडीह के राजस्व ग्राम शाहमऊ की है जहां पर बरसात के पानी को निकालने को लेकर जनता में काफी हद तक निराशाजनक स्थिति नजर आ रही है गांव वालों का आरोप है कि ग्रामसभा कैराडीह प्रधान पद पर तैनात अरुण कुमार गौतम को बरसात के पानी को निकलवाने को लेकर बीते कुछ वर्षों से कई बार सूचना दी गई परंतु ग्रामीणों की बातों को लेकर प्रधान सदैव नजरअंदाज कर देते हैं गांव में जब भी किसी प्रकार के संकट का सामना ग्रामीण करते हैं और प्रधान अरुण गौतम को बुलाया जाता है तो वह अपना मोबाइल तक बंद कर लेते हैं और बुलाने के बाद भी वह जनता के बीच नहीं पहुंचते ऐसी स्थिति में बारिश का पानी लोगों के रसोई घरों तक लबालब भरा रहता है साथ में आने जाने का भी मार्ग बाधित हो जाता है ग्रामीण पिछले कई वर्षों से इस तंगी से मजबूर होकर जूझ रहे हैं वहीं परेशान होकर जनता ने बारिश के पानी निकलवाने की शिकायत विकासखंड खुटहन के वीडियो पद पर तैनात अधिकारी से भी की है वीडियो साहब ने घटना को लेकर काफी हद तक नाराजगी जताई और लोगों को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द बरसात के पानी की निकलने की समस्या हल कर दी जाएगी वही जब चुनाव होता है तो घर घर जाकर नेता लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब कुछ अच्छा करेंगे परंतु चुनाव जीत जाने के बाद लोग नजर तक नहीं आते