उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
मल्हनी। जौनपुर,भारत विश्व युवा संगठन व विश्व हिन्दू सेवा संघ ने शी जीनपींग का पुतला फुका ,लगाए चीनी समान बहिष्कार के नारे और भारतीय सहिदों को कैंडल मार्च के साथ दी श्रद्धांजलि,लद्दाख के गलवान घाटी मे चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से निहत्थे भारतीय सैनिकों पर वार करने से 20 सैनिकों के सहिद होने से भारतीय नागरिकों मे शोक है साथ ही लोगों का चीनी राष्ट्रपति और चीनी समान के प्रति बहिष्कार की भावना और आक्रोश बना है। विधानसभा मल्हनी बाजार के चौराहे पर दिन गुरुवार की शाम 7 बजे लोगो का आक्रोश फुटा राष्ट्रपति शी जीनपींग का पुतला फुका और चीनी समान बहिष्कार का नारा लगाया गया , साथ ही भारत के 20 वीर सहिदों को भावपूर्ण श्रद्दांजलि और कैंडल मार्च भी निकाला गया। जिसमें सम्मिलित – कमल चन्द सोनी (खीरेश)अध्यक्ष , अभिषेक शुक्ला(जिला मीडिया प्रभारी),करन शुक्ला(मण्डल अध्यक्ष वाराणसी), आदेश अग्रहरी, मदन नेता, मुकेश गुप्ता ,राजाराम जायसवाल, शुभम अग्रहरी, आदित्य अग्रहरी, शनि अग्रहरी, गौरव गुप्ता,अनुराग, हर्ष, मोनू ,सूरज आदि मित्र उपस्थित रहे। कमल चन्द सोनी (खुरेश) का भारत सरकार से अपील है चीनी कम्पनियों का बहिष्कार करे साथ ही आत्म निर्भर भारत के लिए लोगो में स्वदेशीय अपनाये को लेकर जागरुकता अभियान चलाये ।
🇮🇳जय माँ भारती
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.