उपेक्षित रहा है केराकत ब्लॉक का देवनाथपुर गांव

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

केराकत।आज जहां एक ओर हम गांवों के समग्र विकास की बात बात करते है , मोदी जी ने भी गांवों को देश की मजबूती का नींव कहा है वहीं केराकत ब्लॉक का एक गांव देवनाथपुर आज भी ऐसा गांव है जहां एक भी पक्का रोड नहीं है । केराकत – थानागद्दी मुख्य रोड से बिल्कुल लगा यह गांव आज भी विकास की राह देख रहा । गांव वासियों के लिए बरसात का मौसम विशेष समस्या पैदा करता है जहां लोग कीचड़ और घास से होकर मुख्य रोड तक पहुंचते है । कई बार इस ओर ग्राम प्रधान और विधायक का ध्यान आकर्षित किया गया किन्तु इन्होने कोई ध्यान नहीं दिया । प्रशासन की ओर टकटकी लगाए इस गांव के लोग अब चुनाव में जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की बाते कर रहे ।