उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) भदोही: जनपद के कोतवाली कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मौनी बाबा आश्रम में लवकुश जन्मोत्सव के अवसर पर हर वर्ष यहां पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय रामायण एवं नव दिवसीय मेले का आयोजन बड़ी दिव्यता एवं भव्यता के साथ मनाया जाता था। लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सैकड़ों वर्ष की परंपरा को तोड़ने पर मजबूर कर दिया है। जिसमें इस वर्ष मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया है। मौनी बाबा आश्रम में लवकुश जन्मोत्सव के अवसर पर इस वर्ष अखिल भारतीय रामायण एवं भागवत कथा का आयोजन 22 जून से शुरू हुआ। कथा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक। और आज तीसरा दिन है। जहां रामायण कथा को श्रवण करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा दिन भर लगा रहता था। वही कोरोनावायरस के चलते भक्तों की कमी देखी जा रही है। और कथा को श्रवण करने के लिए आए हुए क्षेत्र वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामायण एवं भागवत कथा का श्रवण कर कृतार्थ हुए। और सबसे अच्छी बात है कि लोग मास्क को लगाकर कथा को सुन रहे हैं। और सामाजिक दूरी भी बनाए हुए हैं। और प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का यहां पर बखूबी पालन किया जा रहा है। सीतामढ़ी के ऐतिहासिक मेले का पौराणिक एवं धार्मिक महत्व है। जो प्राचीन इतिहास को समेटे हुए हर वर्ष लगने वाले मेले में 9 दिन तक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता था। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेला स्थगित कर दिया गया है
जिला प्रभारी विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.