मोंढ़ क्षेत्र के देईपुर निवासी प्रेम चंद्र तिवारी के घर कमरों का ताला काटकर चोरों ने हाथ साफ किया पूरा परिवार मुंबई में रहता है घर में कोई भी सदस्य ना पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जबकि उनकी बेटी की शादी ज्ञानपुर में हुई है जब सुबह चोरी की सूचना पड़ोसियों ने प्रेमचंद को दिया तो उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया उनकी बेटी तत्काल घर पहुंची सब देखा प्रिया को पहुंचते के पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए प्रेमचंद की बेटी प्रिया तिवारी ने बताया की पांच कमरों के आधा दर्जन से अधिक बक्से व सूटकेस के ताले आरी ब्लेड से कटे हुए थे।और कुछ दूर दालान का भी ताला टूटा पाया गया।जिसमें चोरी गए समान में एक मंगलसूत्र दो अंगूठी 2 जोड़ी चांदी की पायल सहित किमती कपड़े जिसमे 1 दर्जन साड़ी व बर्तन में कुकर स्टेपलाइजर तथा कीमती बर्तनो को चोरों ने चोरी कर लिया बगल के कमरे में रखी मोटरसाइकिल को चोरों ने हाथ नहीं लगाया जबकि चारों ही रखती है और लगभग 10 हजार के करीब नगद रुपए की भी बात कही जा रही है।जो अपनी पुत्री के खर्च के लिए उसकी माँ ने रखा था प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी पुत्री 6 जून को अपने ससुराल ज्ञानपुर गई थी मौके से लोगों ने बताया की पेचकस छूटा हुआ था वह मिला तथा दरवाजे तक मोटरसाइकिल के पहिए का निशान भी मिला है।वहीं दूसरी तरफ मोढ़ चौकी पुलिस सूचना पाते ही मौका मुआयना किया और छानबीन में लगगई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके भतीजे को चोरी का मुदकमा दर्ज कराने कोतवाली भेज दिया गया है।
रिपोर्टर विजय तिवारी भदोही
You must be logged in to post a comment.