भाजपा के सरकार मे भारत के इतिहास मे पहली बार पेट्रोल से मंहगा हुआं डीजल—लालबहादुर यादव

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव जी के नेतृत्व मे सपा कार्यालय से बैलगाड़ी गाडी पे बैठकर देश और प्रदेश सरकार द्वारा डीजल एंव पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढो़तरी किऐ जाने के विरोध मे जिलाप्रशासन को ज्ञापन दिया वहीं लालबहादुर यादव ने कहा जीस तरह सरकार डीजल और पेट्रोल के दाम मे बढ़ोतरी कर रहा है उससे जनता मे आक्रोश व्याप्त है इस बढ़ोतरी से किसान, मजदूर, व्यापारी,बेरोजगार, नौजवान के साथ साथ समाज का हर वर्ग प्रभावित है लेकिन वहीं सरकार चुप चाप बैठी है उनकों जनता के दुख तखलीफ से कोई लेना देना नहीं है 4 जून से लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम आज 25 जून तक बढें है उन्होंने कहा भाजपा सरकार मे भारत के इतिहास मे पहली बार पेट्रोल से मंहगा हुआ डीजल क्या जनता को भाजपा की सरकार यही अछे दिन दिखाना चाहती थी भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का इतिहास रचेगी सरकार जब से बनी है तब से बल्तकार, लूट ,हत्या, किसानों की आत्महत्या, व्यापार ठप,बेरोजगारी बढो़तरी, नौजवान बेरोजगार , प्रवासी मजदूर आत्महत्या कर रहे है मध्यमवर्गीय परिवार सबका जीना मुहाल हो गया है आज जीस तरह भाजपा सरकार किसान, व्यापारी, बेरोजगार नौजवानों के छंल कर रही है झूठे सपने देखाकर जनता को ठगी है आने वाले समय मे जनता इसका बदला लेगी अगर डीजल व पेट्रोल के बढें हुए दामों को सरकार वापस नही लेगी तो जनता के साथ समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी सडकों पर उतर जायेगें लाँक डाउन तोडऩे पर मजबूर हो जायेंगे इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश सरकार की होगी हम मारेंगे नहीं लेकिन मानेंगे भी नहीं साथ मे हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी, राजन यादव राजेश यादव, डॉ लक्ष्मी कान्त यादव, अलमाश सिध्धिकी,शिवजीत यादव, हैदर रिजवान,ऋषि यादव,प्रवीन यादव ,राजवीर यादव अशोक नायक , प्रभाकर मौर्या,बाबा यादव,दीपक गोस्वामी, शेखू,राजेंद्र यादव, आसीफ, आदि लोग