पवन तनय मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग को मकरा चौराहा के जीर्णोद्धार के लिए दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड 2 को मकरा चौराहा से असबरनपुर सम्पर्क मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए पवन तनय मिश्रा ( भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं.65 जलालपुर) के द्वारा दिया गया ज्ञापन पवन तनय ने अधिकारी महोदय को स्थिति से अवगत कराया औऱ रोड़ की स्थिति औऱ जनमानस को हो रहीं तकलीफ़ के बारे में बताया अधिकारी महोदय ने पूर्ण आश्वाशन के साथ जल्द से कार्य प्रारंभ करने के लिए क्षेत्राधिकारी से बातचीत किया , जँहा मौक़े पर विकास सिंह ( जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन एन्टी क्राइम सेल ) के साथ वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा जी रहे