उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन द्वारा मंडलायुक्त डा.सुधीर एम बोबडे को मानव सेवा सम्मान कोरोना योद्धा से सम्मानित किया।महामंत्री संतोष तिवारीे और परिषद अध्यक्ष भरत अवस्थी ने मंडलायुक्त को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि जिस समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आवाहन पर देश व प्रदेश में पूर्ण लॉक डाउन प्रभावी था तथा वैश्विक महामारी से बचाव हेतु समाज के लोग अपने घरों में बंद थे उस समय अपनी प्रशासनिक दायित्वों को निभाया और उनकी पीड़ा को सुनकर दूर करने का हर संभव प्रयास किया।वही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी कहा की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हमेशा रहेंगे इस अवसर पर परिषद के संयोजक इंजीनियर एएन द्विवेदी,भगवत प्रसाद जोशी,प्रदेश संयोजक शिशिर अस्थाना,मीडिया प्रभारी प्रत्यूष द्विवेदी आदि उपस्थित ।
रिपोर्टर आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.