उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही:-यूपी के भदोही जिले में थानाक्षेत्र औराई के एक गांव में साढ़े 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया है कि औराई थानाक्षेत्र के कलूटपुर निवासी मुन्ना बिंद की साढ़े 16 वर्षीय पुत्री 26 जून को रात्रि 9:30 बजे घर से शौच के लिए जा रही थी ,उसी समय गांव में 4 युवकों में डब्बू उर्फ विजय बहादुर पुत्र शिव प्रसाद, जुगेश बिंद पुत्रशेषमणि बिंद,विष्णुकांत पुत्र मंत्री बिंद और सत्यम बिंद उर्फ सोनू पुत्र मोतीलाल उर्फ मूसे निवासीगण ग्राम अख्तियारपुर थाना कंछवा ( मिर्जापुर ) ने 26 मई की रात्रि लगभग 9:30 बजे बगीचे में ले जाकर उसके संग सामूहिक बलात्कार किये। इस सूचना के आधार पर पर प्रभारी निरीक्षक औराई रामजी यादव ने आरोपियों के खिलाफ अंतर्गत धारा 376 डी भादवि 5 ( छ)6 पास्को एक्ट अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना कर रही है।
ब्यूरो चीफ विजय तिवारी भदोही
You must be logged in to post a comment.