जिला संगठन आयुक्त डॉ प्रियंका तिवारी को वितरण हेतु मास्क व साबुन उपलब्ध कराया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)  नगर के प्रतिष्ठित उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में शुमार जिले का एकमात्र आईसीएससी बोर्ड संचालित सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के फादर मिस्टर विल्सन कार्नेलियो के द्वारा विद्यालय के अत्यंत कर्मशील स्काउट मास्टर एचडब्ल्यूबी श्री अवधेश कुमार मौर्या जी के सहयोग से जिला संगठन आयुक्त डॉ प्रियंका तिवारी को वितरण हेतु मास्क व साबुन उपलब्ध कराया गया हम स्काउट गाइड परिवार की तरफ से फादर जी का एवं श्री अवधेश जी का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं तथा इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या