सराहनीय पहल सीतामढ़ी : धवासा नाथ आश्रम के बाबा बालकदास महराज पंछीयो को 10 कि0 चावल प्रतिदिन पक्षियों को खिलाते हैं

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सीतामढ़ी: धवासा नाथ आश्रम में बाबा बालक दास पक्षियों को प्रतिदिन 10 किलो चावल जमीन पर बिखेर देते हैं और पक्षियों का झुंड आकर दाने को खाया करते है ।कोरोना जैसे महामारी में लोग अपने निजीय व्यवस्था में लगे हुए हैं।पहले कुछ लोग पशु और पक्षियों को दाने दिया करते थे। बालक दास महाराज सुबह 4:00 बजे चावल के दाने को दिन में चार बार डालते हैं। और सभी पक्षियों का टाइम अलग-अलग है। सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक तोता मैना और गौरैया चरखी कौवा आदि का समय 4:00 से 8:00 तक उसके बाद दोपहर 12:00 से 3:00 तक राष्ट्रीय पक्षी मोर अपने समय पर आश्रम परिसर में आकर चावल के दाने को खाते हैं। और शाम 4:00 से 6:00 तक चिड़ियों का आना जाना लगा रहता है। कुल मिलाकर महीने में 3 कुंतल चावल पक्षियों को खिलाया करते हैं। बाबा बालक दास महाराज अपने पैसों से चावल को खरीद कर चिड़ियों को खिलाया करते हैं इस सराहनीय कार्य को देखकर क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। धवासा नाथ आश्रम में जाने के बाद ऐसा लगता है कि यहां पर मोर, तोता, मैना आदि बहुत से प्रजातियों के पक्षियों का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही