सीतामढ़ी: 31 जुलाई तक बंद रहेगा, श्री सीता समाहित स्थल मंदिर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही: कोइरौना थाना क्षेत्र के श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मंदिर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्री सीता समाहित स्थल व 108 फीट के हनुमान मंदिर 31 जुलाई तक बंद रहेगा। धार्मिक एवं पौराणिक पर्यटक स्थली श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन प्रतिदिन लगा रहता था। लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है। तभी से सीतामढ़ी मंदिर बंद है। मंदिर बंद होने के बावजूद लोग दर्शन करने के लिए आते हैं और मंदिर बंद होने के कारण लोग मायूस होकर वापस लौट जाते हैं। श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मंदिर के प्रबंधक कैलाश ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मंदिर को 31 जुलाई तक बंद करने का निर्णय मंदिर के मुख्य ट्रस्टी अतुल पुंज की ओर से यह निर्णय लिया गया है। वहीं महर्षि वाल्मीकि तपोस्थली व लव कुश कुमारों की जन्मस्थली और मां जानकी प्राचीन मंदिर महर्षि वाल्मीकि आश्रम, व उड़िया बाबा आश्रम, मौनी बाबा आश्रम, धवासा नाथ आश्रम में लोगों से सामाजिक दूरी को बनाकर पूजा अर्चना कराया जा रहा है। धवासा नाथ आश्रम के बाबा बालक दास ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। और लोग मास्क को लगाकर सामाजिक दूरी बनाकर पूजा अर्चना दूर से कर रहे हैं।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही