प्रदेश अध्यक्ष पवन तनय मिश्रा ने जताई संवेदना

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जी की माता फुला देवी का पिछले शुक्रवार को निधन हो गया ! इसकी जानकारी होते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा है इसी क्रम में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एंड मीडिया संगठन के एन्टी क्राइम सेल प्रदेश अध्यक्ष पवन तनय मिश्रा जी अपने सहयोगियों के साथ पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट किए ! पूर्व विधायक स्वर्गीय रामजीत राजभर की पत्नी फूला देवी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जी की माता जी का लंबे समय से लखनऊ में इलाज चल रहा था शुक्रवार को इलाज के दौरान निधन हो गया , मंत्री जी के यँहा सोशल डिस्टेंशिंग के साथ लोगों को बैठने का उचित प्रबंधन किया गया हैं साथ ही महामारी को देखते हुए बराबर सेनिटेशन की उचित व्यवस्था की गई हैं आसपास के जगह को बराबर सेनिटाइजर से सेनिटाइज किया जा रहा हैं , पवन तनय मिश्रा के साथ , अंजनी मिश्रा ,अजय यादव , देवेश मिश्र, विनोद दुबे , अमन सिंह आदि लोग भी शोक संवेदना व्यक्त किए