दरना ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी के यहां मदद को लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

-तालाब खाते की जमीन पर तालाब निर्माण कार्य करवाने के दौरान विपक्षियों पर अड़चन डालने का ग्राम प्रधान ने लगाया आरोप-

खुटहन(जौनपुर)दरना ग्राम प्रधान समरनाथ यादव ने ग्राम सभा मे तालाब की भूमि में एक सप्ताह पूर्व तालाब निर्माण कार्य करवाने के दौरान विपक्षियों द्वारा अड़चन डालने को लेकर उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। पत्र का अवलोकन कर उपजिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष खुटहन को निर्देशित किया है कि यदि ग्राम प्रधान, तालाब खाते की भूमि पर तालाब का निर्माण कार्य करवा रहे है तो विपक्षियों को कार्य मे बांधा पहुचाने से रोका जाय। गौरतलब है कि उक्त गॉव निवासी ग्राम प्रधान समरनाथ यादव ने गॉव स्थित तालाब खाते की भूमि को राजस्व निरीक्षक से पैमाइश करवाने के उपरांत 26 जून को तालाब की खुदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों से करवा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गॉव के ही विपक्षी संदीप, अजीत आदि लोगो ने कार्य कर रहे मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। जिसके कारण कार्य रुक गया। वे लोग पहले से ही तालाब की जमीन के किनारे यूकिलिप्टस का पेड़ लगवाकर बीच मे खेती कर रहे थे तथा नवीन परती की जमीन का भी खेती के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इसी कारण विपक्षी बार बार अवरोध उत्तपन्न कर रहे है।ग्राम प्रधान ने इस बाबत एक प्रार्थना पत्र एसडीएम शाहगंज को सौपकर प्रशासन से मदद की गुहार लगायी और मौके पर पुलिस बल व राजस्व कर्मचारी भेजने की मांग की। प्रार्थना पत्र पर विचार करने के बाद एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा ने थानाध्यक्ष खुटहन को निर्देशित किया कि यदि प्रधान तालाब खाते की भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे हो तो विपक्षियों को कार्य मे बांधा पहुचाने से तत्काल रोका जाय तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि टीम बनाकर नवीन परती की जमीन की पैमाइश कराकर अवैध कब्जाधारियों से कब्जा हटवाया जाय।