उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।दिन बुधवार की रात्रि करीब 11.15 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्राइवेट वाहन से थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया जिसमें पहरे पर लगे का0 रविशंकर पाल द्वारा अनजाने वाहन को थाने के अन्दर जाते हुए ना तो रोका गया और नाही चेतावनी दी गयी और अपने डियूटी पर अनुपस्थित मिंलें। आरक्षी द्वारा अपने संतरी पहरा के कर्तव्यों का निर्वहन नही किया गया, जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त आरक्षी रविशंकर पाल को तत्काल निलंवित किया गया तत्पश्चात पालटेक्टनिक पिकेट पर लगे कर्मचारीगण को चेक किया गया किन्तु पिके पर नही मिले कुछ आगे जाने पर दोनों आरक्षी मिले जो किसी मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध का पिछा कर रहे थे। जिसपर उक्त दोनों आरक्षी विपिन कुमार व आरक्षी संदीप गौड़ को डियूटी में मुस्तैदी व सतर्कता पर 500-500 रुपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इस प्रकार भविष्य में भी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किसी भी समय प्राइवेट वाहन से किसी भी थाना का औचक निरीक्षण किया जा सकता है एवं लापरवाही पाये जाने पर तत्काल दंण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
You must be logged in to post a comment.