उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
केराकत जौनपुर।
केराकत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,एक लुटेरा 25 हजार व एक लुटेरा 10 हजार का चढ़ा पुलिस के हत्थे,जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में विमनमऊ में ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट सहित जनपद के केराकत चन्दवक व जलालपुर में कई लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था जिसमे पुलिस ने इनाम भी रखा था,पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अश्वनी सिंह व उसका एक साथी सोनू यादव जिस पर भी पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम की घोषित था जिसको पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार, मौके से दो बदमाश फरार हो गए, बदमाश व एसआई को गोली लगने से घायल हो गए हैं, दोनों बदमाशों के पास से असलहा व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है,एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, एसआई संजय सिंह के हाथ में गोली लगने से घायल हो गए, केराकत कोतवाली क्षेत्र के खगसेनपुर नहर पुलिया के पास की घटना,केराकत सीओ अजय श्रीवास्तव व केराकत थाना प्रभारी विनोद सिंह की कड़ी मेहनत से मिली कामयाबी,और थानाध्यक्ष चन्दवक व थानाध्यक्ष जलालपुर की भी भूमिका रही।
You must be logged in to post a comment.