राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जिसको लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने रोकथाम को लेकर सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी नहीं लग रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बारां जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजारी के भूतपूर्व सरपंच बलराम मीणा को हरनावदा शाहजी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया जिला स्पेशल टीम एवं हरनावदा शाहजी थाने ने की संयुक्त कार्यवाही हरनावदा शाहजी पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक रवि सबरवाल के निर्देशानुसार अवैध तस्करी पर रोकथाम हेतु कार्यवाही करते हुए विजय स्वर्णकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताअधिकारी वृत छबड़ा ओमेंद्र शेखावत के सुपर विजन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी रामेश्वर चौधरी पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना हरनावदा शाहजी से समन्वय स्थापित करके थाना हरनावदा शाहजी से थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा के द्वारा टीम गठित कर गस्त के दौरान बुधवार को लक्ष्मीपुरा रोड पर इंटरलॉकिंग जोड़ के पास अवैध मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 615 ग्राम के साथ मुल्जिम बलराम पुत्र गंगाविशन ,जाति मीणा उम्र 62 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा को गिरफ्तार किया है
टीम में हरनावदा शाहजी थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा मय जाप्ता कांस्टेबल दिनेश ,राकेश, कमलेश ,मोहनलाल ,फजलुरहमान व डीएसटी टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामेश्वर चौधरी, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, अमरचंद कांस्टेबल मनीष, कृष्ण कुमार, जीप चालक सुरेंद्र कुमार इस संयुक्त कार्रवाई में मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.