जय प्रकाश मिश्रा जी को जिला मिडिया प्रभारी संकल्प क्रांति न्यास सवर्ण संगठन का नियुक्त किया गया है

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

बदलापुर।जय प्रकाश मिश्रा को जिला मिडिया प्रभारी जौनपुर संकल्प क्रांति न्यास सवर्ण संगठन उत्तर प्रदेश का नियुक्त किया गया है।इस अवसर पर श्री मिश्रा जी ने संगठन का आभार व्यक्त किया
श्री मिश्रा जी ने कहा है कि मैं संगठन को मजबूती से साथ लेकर चलुंगा । मैं अपने कर्त्तव्यों का पालन करूंगा श्री मिश्रा जी ने कहा कि राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन होगा सवर्णो के मान सम्मान का स्वाभिमान एवम सवर्णो के समस्त हितों की रक्षा करना। यसी यस टी कानुन को समाप्त करवाना । जातिगत आरक्षण समाप्त हो और आर्थिक आरक्षण लागू हो । तथा प्रमोशन को आरक्षण से हटवाना ।
सवर्ण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करना । व्यापार कि तरफ प्रोत्साहित करना । गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना। अनाथ बच्चों के देखभाल एवं वृंद्धा आश्रम की ब्यवस्था करवाना । सवर्ण समाज में एकता और अखंडता एवं भाई चारा स्थापित करना ।
यह हमारी प्राथमिकता रहेगी
सत्य परेशान हो सकता है।
लेकिन पराजित नहीं
लहरों के डर से नौका पार नहीं । होती कोशिश करने वालों कि कभी हार नहीं होती ।।