राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के लिएPMमोदी को आमंत्रण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या ।
राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के लिए PM मोदी को आमंत्रण, संतों ने भूमि पूजन के लिए भेजा आमंत्रण पत्र,ट्रस्ट अध्यक्ष के उत्तराधिकारी कमल दास ने भेजा, ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय के माध्यम से भेजा, सावन माह में 5 जुलाई से 5 अगस्त बीच मांगा समय, PM से मिलकर सौपेंगे आमंत्रण पत्र।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।