प्रधान की लापरवाही ने किया मां की गोद को शुना

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

केराकत ।ग्राम मथुरापुर के अंतर्गत चकसुदी के निवासी दीपचंद गुप्ता जो कि बहुत ही गरीब है खुद शादी विवाह में काम करते है और उनकी पत्नी लोगो के घर जाकर बर्तन को धुलती है किस तरह अपने जीवन को व्यतिति कर रहे थे उनको रहने के लिए कोई घर नही था मढ़ाहा में रहते थे कच्चा मकान पहले का था वो गिर चुका था तभी रात को बारिश में अचानक इट का दीवार गिरा और दीपचंद गुप्ता का इकलौता लड़का दब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई तभी गाँव के लोगो मे प्रधान को लेकर आक्रोश था लोग शव को रख के मथुरापुर चौराहे पर चक्का जाम कर दिए ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव (पिंटू) जो कि लगातार आश्वासन देते थे 4 साल से की आवास बनवा दूँगा लेकिन सिर्फ प्रधान आश्वासन से 1 माता पिता का गोद शुना कर दिए।