उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही प्रधानी के चुनाव के आहट अभी कोरोना के कारण नहीं हो पा रहा है लेकिन प्रधान पद के प्रत्याशी अपने आप को नहीं रोक पाए हैं सुरियावां विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा में प्रधानी बकाए दादर मीटिंग की जा रही है और लिट्टी चोखा का कार्य चालू है जहां गांव के आसपास रात में इसी की बीच गांव और क्षेत्र में एक बार फिर पंचायतों की चर्चा दौरा शुरू हो चुका है गांव गांव विकास को लेकर खलबली है योजनाओं के पड़ताल है तो युवाओं के बीच डिजिटल दुनिया में अलग ही सवाल है शासन की ओर से प्रदत धन से ग्राम पंचायतों की तकदीर भले ही बदलती हो पर 5 वर्ष के लिए चुने गए प्रधान सरपंच की तकदीर जरूर बदल जाती है ग्राम सभा का चुनाव आते ही प्रत्याशी आपस में टकराव शुरू कर दिए हैं सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ने की बहुत देखी जा रही है ।
रिपोर्टर कृष्ण कुमार उपायधाय भदोही
You must be logged in to post a comment.