परवन की निर्माणाधीन पुल के नीचे गिली मिट्टी बनी परेशानी का सबब

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना सारथल क्षेत्र के नजदीक ग्राम पंचायत कलमोदिया के समीप से नेशनल हाईवे 90 पर निकल रही परवन नदी जो दो जिलों की सिमाओं को जोड़ रखी है उस नदी की निर्माणाधीन पुल के कार्यो के चलते निचले हिस्से में बनी पुरानी पुलिया पर निर्माण के दौरान डाली गई मिट्टी वाहन चालकों के लिए परेशानियों का सबब बन रही है दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों समेत राहगीरों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि परवन नदी की निर्माणाधीन पुल के कार्य के चलते पुरानी पुलिया पर मिट्टी डाल देने के कारण दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों समेत राहगीरों को निकलने में भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस ओर किसी भी जवाबदारों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ओर आवागमन भी बाधित हो रहा है। निर्माणाधीन पुल की गीली मिट्टी बनी परेशानी का कारण वाहन चालक परेशान इकलेरा के समीप परवन नदी की बन रही उच्च स्तरीय पुलिया के पास पुराने रास्ते पर बरसात के कारण बह कर मिट्टी रास्ते में फैल जाने से इकलेरा से बारां नेशनल हाईवे 90 पर घंटों जाम की स्थिति बनी हुई है जिससे आने जाने वालों को इस रास्ते से गुजरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है ।

इस रास्ते पर पहले ही लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था गर्मी के समय इस वैकल्पिक रास्ते पर ठेके द्वार द्वारा पीली मिट्टी डाले जाने से आने जाने वाले लोगों को उड़ती धूल के गुब्बार मे होकर कर गुजरना पड़ता था वही बरसात में यह फिसलन भरी राह बन जाती है अब यह स्थिति और भी विकट हो गई है कारण है उच्च स्तरीय पुलिया के निर्माण के लिए जो रास्ता बनाया गया और उस पर जो मिट्टी डाली गई वह बरसात के पानी से बहकर पुराने रास्ते पर आ रही हे जिससे भारी फिसलन होने के कारण दोपहिया वाहन एवं भारी वाहनों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों को घंटो जाम में फसा रहना पड़ रहा है वहीं दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद