उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा इकबाल खान के पुत्र निवासी नया नगला डैंपियर नगर मथुरा के पुत्र इलियान 4 वर्षीय की तबीयत पिछले महीने जून से खराब है चल रही है कल ही दिनांक 03/07/2020 को इस अबोध बालक को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल से देखा कर मां-बाप शाम को मथुरा लौट थे l लेकिन मथुरा पहुंचने पर बच्चे की तबीयत बहुत खराब हो गई जिसको तुरंत मथुरा के अशोक हॉस्पिटल स्टेट बैंक चौराहा मथुरा में भर्ती करवाया गया ! डॉक्टर ने चेक किया तो बताया कि इस बच्चे का हीमोग्लोबिन बहुत कम है साथ ही प्लेटलेट्स 45000 रह गई है इस कारण इस बच्चे को ब्लड बी पॉजिटिव ( A + ) किसी डोनर के द्वारा ताजा ब्लड तुरंत दिया जाना है l बच्चे के पिता का A+ ग्रुप भी यही है लेकिन डॉक्टरों ने यह कहते हुए मना किया आपने पिछले महीने ही दिया है इसलिए आप नहीं दे सकते हैं ! बच्चे के पिता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलने वालों का ब्लड टेस्ट करवाया तो किसी का भी इस ग्रुप का ब्लड नहीं निकला l बच्चे के पिता इकबाल खान ने ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित से रात 11:00 बजे संपर्क किया उन्होंने बताया मेरे बच्चे की बहुत ज्यादा खराब है मुझे तुरंत एक डोनर A+ की आवश्यकता है l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने रात में ही अपनी टीम के लोगों से संपर्क किया तो टीम से प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा उर्फ बॉबी प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रेमलता चौधरी एबी पॉजिटिव ( A+ ) दो डोनर मिल गए l रात में ही दोनों लोगों ने लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक नेशनल हाईवे 2 मथुरा में पहुंचकर अपना टेस्ट करवाया l ब्लड बैंक के निर्देशक बृजेश शर्मा के निर्देशन में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा के द्वारा अपना रक्त दिया जिससे अबोध बच्चे की जान बचाई जा सके l प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है आज मुझे खुशी है कि मैं किसी छोटे बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए अपना रक्त दे रहा हूं ! डॉक्टर के द्वारा आज 4 जुलाई 2020 को एक बार फिर उसी बच्चे के लिए एबी पॉजिटिव ( A+) का डोनर के द्वारा एक यूनिट ब्लड और मांगी गई जिसकी पूर्ति करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार मोहित चतुर्वेदी ने पहल करते हुए बच्च की जिंदगी बचाने के लिए स्वेच्छा से अपना रक्त दिया l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी टीम लगातार समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है 1 हफ्ते में दो लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हमारी टीम के लोगों ने महामारी कोरोना में भी अपना रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचाने का काम किया है l महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है हमारी टीम लॉकडाउन में लगातार काम कर रही है आज उसी के अंतर्गत हमारे पतिदेव मनोज शर्मा जी के द्वारा एक छोटे बच्चे की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान किया है l इस अवसर पर ,प्रदेश सचिव प्रेमलता चौधरी, मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल ,पीयूष चौधरी ब्लड बैंक के सीनियर लैब टेक्नीशियन अमित कुमार धर्मेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे l फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा रक्त देते हुए साथ में उनकी धर्मपत्नी पार्षद श्वेता शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ।
रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.