राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के हनुमानजी के मंदिर पर मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने युवाओं के प्रेरणास्त्रोत एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया जानकारी देते हुए बताया गया है कि शिक्षक संघ द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छीपाबडौद में 4 जुलाई शनिवार को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से युवाओ के प्रेरणा स्रोत व युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द की पुण्य तिथि पर उन्हें हनुमान मंदिर पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रदा से याद किया गया! संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि इस अवसर पर विभाग मंत्री त्रिलोक शर्मा ने कहा कि युवाओ को स्वामी विवेकानन्द के आदर्षो को जीवन मे अपनाने की जरूरत है! तब जाकर ही हम मजबूत भारत का निर्माण कर सकते है!इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी, मंत्री ओमसिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन प्रवक्ता मंजूर आलम,पूर्व कोषाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा सहित ने अपने विचार व्यक्त किए।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.