छीपाबड़ौद के आठ जांच आई नेगेटिव बाकी जांचें पैंडिंग

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के पंचायत समिति परिसर भवन के सामने वार्ड नं 24 यादव मोहल्ले में एक पिता ओर उसकी 21 वर्षिय पुत्री की दो तीन दिन पहले पोजिटिव केस मिलने पर बाकी लोगों के संपर्क में आने वालों के जांच सेंपलिंग किया था जिनमें से डाक्टर अंकुश आसोपा ओर एक पत्रकार हरिश नामदेव समेत आठ लोगों की जांच नेगेटिव आई है और बाकी जांचें पैंडिंग होना बताया गया है। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि पिता-पुत्री के सम्पर्क में आए 38 लोगो की रिपोर्ट है पेन्डिंग में, अन्य 8 लोगो की रिपोर्ट आई नेगेटिव छीपाबड़ोद कस्बे के यादव मोहल्ला निवासी पिता-पुत्री के सम्पर्क में आए लोगो की रिपोर्ट पेन्डिंग में है और अन्य 8 लोगो की रिपोर्ट शनिवार को आई नेगेटिव 2 दिन पूर्व गुरुवार को लिए गए थे सैम्पल गौरतलब है कि दोनों पिता पुत्री के कोरोना पोजेटिव निकलने पर उनसे सम्पर्क में आए लोगो की और अन्य लोगो की सेम्पलिंग की गई थी जिनकी रिपोर्ट शनिवार शाम खबर लिखने तक पेन्डिंग में थी, और अन्य 8 लोगो की रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई है।

*चिकित्सक ड़ॉ अंकुश आसोपा* ने बताया कि कुल 46 लोगो की सेम्पलिंग की गई थी जिसमे से 8 लोगो की रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई है और पिता-पुत्री के सम्पर्क में आए लोगो की रिपोर्ट अभी पेन्डिंग है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद