यादगार बनी प्रेमी युगल की शादी प्रेमिका की प्रताड़ना प्रेमी को पड़ी भारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। जब पुलिस ने कसा शिकंजा तो प्रेमी ने गांव के मन्दिर में प्रेमिका से शादी रचा डाली कोरोना लाकडाउन के दौरान अयोध्या जिले के गयासपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के महरई_मोहम्मदपुर गांव के शिव मंदिर पर शुक्रवार की दोपहर हुई प्रेमी युगल जोड़ों की अनोखी शादी क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गई ।इस अनोखी शादी में प्रेमी युगल जोड़ो के परिजनों के अलावा इलाकाई चौकी के दरोगा धर्मेंद्र शुक्ला , पीआरबी 936 के प्रभारी अजय कुमार यादव ,चालक रविकांत वर्मा , सहित ग्रामीण अशोक कुमार सिंह, समाज सेवी राहुल सिंह,सतीराम,सुनील यादव,कामता यादव, बिशम्भर गुप्ता,बिश्वास सिंह, आदि लोग मौजूद रहे। बताया गया कि युवती के जीवन साथी बने युवक संदीप के गांव महरई मोहम्मदपुर में पहले से युवती की बड़ी बहन की शादी हुई है।युवती के बहन के घर आने जाने के दौरान गांव के संदीप से उसकी दोस्ती हो गई।और दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। तो दोनो मिलकर एक साथ रहने लगे लेकिन शादी नही किये।युवती के परिजनों का कहना है कि लड़का अपने माँ बाप की इकलौती संतान है।लेनदेन की बात को लेकर वह शादी से न नुकुर करने लगा था तो युवती ने चौकी पुलिस से प्रकरण के बाबत शिकायत किया।पुलिस हरकत में आई तो प्रेमी अंतिमा का जीवन साथी बनने को मजबूर हो गया।युवती तारुन थाना क्षेत्र के पाली अचलपुर निवासीं सुखराम कोरी की बेटी अंतिमा है तो संदीप महरई निवासीं राम चन्दर का बेटा है दोनो स्वजातीय है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने उपरोक्त प्रकरण की पुष्टि की है।उनके सराहनीय कदम की हर तरफ प्रशंसा हो रही हैं।शादी में पुरोहित की भूमिका आलोक शास्त्री ने निभाई।शादी में हुये खर्च का वहन समाजसेवी राहुल सिंह ने उठाया।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।