उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर माननीय अखिलेश यादव जी के जनसंदेश को जन जन तक पहुंचाने के क्रम में दरगाह शरीफ ।किछौछा,निजामुद्दीनपुर,पूराबजगोती,नसरूल्लाहपुर,भिंदूण समेत क्षेत्र के कई ग्रामों में भ्रमण किया,प्रदेश में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों,महंगाई एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दों के साथ समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र व्यापारियों के बींच में दुकानो-दुकानो पर व घरों में वितरित किया गया तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर लोगों से जनसंवाद किया ।
रिपोर्ट पवन कुमार चौरसिया
You must be logged in to post a comment.