अब आप फिर से देख सकते है Youtube पर HD Video, लॉकडाउन में हुआ था बंद

टेक(दैनिक कर्मभूमि):- आजकल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब की है लेकिन लॉकडाउन के दौरान मार्च में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने हाई डेफिनेशन (एचडी) स्ट्रीमिंग को बंद कर दिया था।
इसका मतलब यह कि वीडियो अधिकतम 480p
पर ही देख सकते थे।यह फैसला इंटरनेट की खपत को कम करने के लिए लिया गया था।
अब यूट्यूब पर एचडी स्ट्रीमिंग वापस आ गया है।लेकिन इसके साथ एक शर्त भी है। शर्त यह है कि यूजर्स फिलहाल सिर्फ वाई-फाई नेटवर्क पर ही एचडी वीडियो देख सकते हैं। मोबाइल नेटवर्क पर अभी भी पाबंदी है।
यानी वाई-फाई नेटवर्क पर यूजर्स 720p, 1080p, और 1440p पर वीडियो देख सकते हैं। इससे पहले 144p, 240p, 360p और 480p का विकल्प मिल रहा था।
लॉकडाउन के दौरान अधिकतर घर से काम कर रहे हैं जिसे देखते हुए इंटरनेट की बैंडविड्थ को बचाने के लिए तमाम कंपनियों ने एसडी कंटेंट दिखाने का फैसला लिया था।
फिलहाल यूट्यूब ने ही अपना फैसला बदला है। अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार ने अभी तक इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर अभी भी एसडी कंटेंट ही देखे जा सकते हैं।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला