जियाउद्दीन अशरफ के अर्द्धशतक से शम्सी स्पोर्टिंग क्लब तो शाद के शतक से शम्सी सुपर किंग्स विजयी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमियर लीग सीजन–13 का रोमांच जारी है। 2 नवम्बर को खेले गए चार मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।पहला मुकाबला शम्सी ब्रदर्स बनाम शम्सी फाल्कन्स जेएमडी.ग्राउंड में खेला गया।शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में शम्सी फाल्कन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच शाद हसन 5 विकेट झटके।दूसरा मुकाबला शम्सी रेंजर्स बनाम शम्सी पॉवर हिटर्स शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया।रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।लेकिन पॉवर हिटर्स के शाहब ने 70 गेंदों पर तूफानी 120 रन जड़कर मैच पलट दिया। पॉवर हिटर्स ने 25 ओवर में 212 रन बनाए और जवाब में रेंजर्स की टीम 153 पर सिमट गई।शम्सी पॉवर हिटर्स ने 59 रनों से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच शाहब 120 रन,1 विकेट लिया।तीसरा मुकाबला शम्सी सुपर किंग्स बनाम शम्सी सुपर ब्लास्टर्स मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड खेला गया।सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बरसाए। टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन ठोके। जवाब में ब्लास्टर्स 130 रन पर ऑल आउट हो गए।शम्सी सुपर किंग्स ने 183 रनों से शानदार जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच. शाद 67 गेंदों पर 141 रन बनाये।चौथा मुकाबला शम्सी स्पोर्टिंग क्लब बनाम शम्सी स्ट्राइकर्स नारायणा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 24 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए। स्पोर्टिंग क्लब ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 196 रन बनाकर जीत हासिल की।शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच जियाउद्दीन अशरफ 55 रन बनाए।शानदार प्रदर्शन और जोश से भरपूर माहौल ने शम्सी प्रीमियर लीग को एक बार फिर यादगार बना दिया। दर्शकों में अगले राउंड के मुकाबलों को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

 

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply