ज़ैद रहमान की घातक गेंदबाजी से शम्सी स्मैशर्स को रौंदा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 के राउंड-1 का छठा मैच शनिवार रात पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड में खेला गया।जिसमें शम्सी पैराडाइस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शम्सी स्मैशर्स को 5 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।टॉस जीतकर शम्सी पैराडाइस ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शम्सी स्मैशर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन बनाए। जवाब में शम्सी पैराडाइस की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 121 रन बनाकर जीत अपने नाम की।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ज़ैद रहमान को मिला, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने 3 ओवर में मात्र 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।मैच के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला और खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में रोमांच बढ़ा दिया।

 

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply