सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने शुक्रवार को किया ब्लॉक के कई विद्यालयों का निरीक्षण

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)

 बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में किया निरीक्षण सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा ने भ्रमण के दौरान,हाउस होल्ड सर्वे,नामांकन वृद्धि,कोरोना अवधि में स्माइल कार्यक्रम तथा विद्यालयों में जुलाई माह में किये जा रहे वृक्षारोपण की प्रगति जांची।निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मिली कमियों को दूर करनें के लिए सीबीईओ मीणा ने दिए निर्देश।छीपाबड़ौद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया आरपी सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सीबीईओ मीणा ने ब्लॉक के बोरखेड़ी,कुंभाखेड़ी तथा देवरीमूंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय की जांची व्यवस्था सीबीईओ मीणा ने कहा कि वर्तमान में कोरोना अवधि होने से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का आगमन राज्य सरकार के निर्देश से नही हो रहा है परंतु विद्यालय के स्टॉफ को समय पर विद्यालयों में उपस्थित दर्ज करानी है तथा अन्य सभी कार्य जैसे नव नामांकन वृद्धि हेतु हाउस होल्ड सर्वे,विद्यार्थियों को घर बैठे शिक्षण के लिए प्रेरित करने हेतु ऑनलाइल शिक्षण व्यवस्था के तहत स्माईल कालिंग कार्य फीस प्रवेश टीसी पुस्तकें वितरण वृक्षारोपण आदि कार्य तथा डाइस वर्क,शाला दर्पण पर सभी प्रकार की जानकारियां अपलोड करना आदि कार्य शिक्षकों को करना है।आरपी शर्मा ने कहा कि सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा को देवरी मूड विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मिली कमियो को जैसे हाउस होल्ड सर्वे,स्माईल कालिंग की व्यवस्थाओ को शिक्षकों के द्वारा दुरस्त करने को कहा गया तथा अगले निरीक्षण में कमियां दूर नही हुई तो नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।सीबीईओ मीणा ने समस्त पीईईओ को निर्देश जारी कर कहा कि समस्त पीईईओ अपने अधीनस्थ विद्यालयों के समस्त शेक्षिक ओर सह शेक्षिक कार्यो का निरीक्षण करें और सभी नामांकन वृद्धि के प्रयास करे और 100 उपलब्धियों को हासिल करनें का प्रयास करें।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद