श्री कालाजी भागवत गौशाला में किया पौधारोपण

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)12 छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढांचा मुख्यालय स्थित श्री कालाजी भागवत गौशाला मैं गौशाला समिति एवं सरपंच जनप्रतिनिधियों द्वारा छाया एवं फलदार पैड़ पौधे लगाए तथा पौधारोपण किया गया श्री कालाजी भागवत गौशाला समिति टांचा के गौशाला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्री कालाजी भागवत गौशाला में सरपंच ग्राम पंचायत टांचा रामगोपाल नागर एवं छबड़ा छीपाबड़ौद विधायक अनुज महाराज सिंह सिंघवी के नेतृत्व में पांच दर्जन से अधिक फलदार एवं छायादार पेड़ पौधे लगाकर उनके सार संभाल करने की जिम्मेदारियां सौंपी गई।इस दौरान आम बढ़ पीपल नींबू नारंगी चीकू अमरुद जामून आदि कई तरह के पौधे लगाकर गौशाला में प्रर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया गया। इस दौरान टांचा सरपंच ने श्री कालाजी भागवत गौशाला में इंटरलोकिंग कार्य करवाने के साथ साथ गौशाला परिसर में होकर निकल रहा बड़ा नाला जिसमें खेतों का पानी एवं बरसाती पानी बहकर गौशाला में होकर निकलता है।जो अभी वर्तमान समय में कच्चे नाले के रूप में निकल रहा है जिसे भी सरपंच रामगोपाल नागर ने पक्का बनवाने का आश्वासन दिया गया।ओर बताया गया है कि इस कार्य को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा इस दौरान श्री कालाजी भागवत गौशाला समिति के पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने सभी सरपंच जनप्रतिनिधियों एवं बाहर से आने वाले सभी आगंतुकों का भी भागवत गौशाला समिति की ओर से पौधारोपण के बाद भोजन करवाकर धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के अनुज महाराज सिंह सिंघवी सरपंच ग्राम पंचायत टांचा रामगोपाल नागर अजनावर सरपंच अशोक कुमार दुदानी भगवान महावीर जीव दया गौशाला त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल के अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत छीपाबड़ौद गजेंद्र जैन पुर्व सरपंच खैड़ला जागीर जयसिंह शक्तावत पुर्व सरपंच भगवान सिंह मीणा ग्राम विकास अधिकारी टांचा राजेंद्र बोहरा ग्राम पंचायत सहायक गिरिराज शर्मा विनोद चौहान गौशाला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव कोषाध्यक्ष मोहनलाल नागर राधेश्याम सुमन जगमोहन सुमन राधेश्याम मीणा गिरधर मालव राजाराम नागर भैरूपुरा लक्ष्मी नारायण नगर रांची हंसराज अहीर अमृतलाल किरार मवासा एवं सरपंच पति रघुवीर वर्मा बोधराज नगर रांची रवि नागर गोलू मीणा समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और सरपंचों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर श्री काला जी भागवत गौशाला समिति परिसर में फलदार पौधों का पौधरोपण किया। रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद