उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली( सरेनी)। मौजूदा समय में जहां सभी बैंकें हर प्रकार की सुविधाओं से लैस नजर आती हैं वही एक बैंक ऐसी भी है जहां पर उपभोक्ताओं को सुविधाएं कम मुहैया हो पाती हैं और असुविधाओं का सामना अधिक करना पड़ता है। अगर आपको ऐसी असुविधा वाली बैंक देखनी है तो आप सरेनी क्षेत्र चले आइए। मामला सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गेंगासो क्रासिंग का है जहां बैंक खाताधारकों को अत्यधिक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। आपको बताते चलें कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा गेंगासो क्रासिंग में रखी प्रिंटर मशीन महीनों से ध्वस्त पड़ी हुई सिर्फ शोपीस बनी हुई है,जिससे बैंक के खाताधारकों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो बैंक ऑफ बड़ौदा गेगासो क्रासिंग में रखी प्रिंटर मशीन महीनों से बिगड़ी हुई है और जब बैंक के अधिकारियों से इस संबंध में पूछा जाता है कि यह ध्वस्त पडी प्रिंटर मशीन कब तक बनेगी तो वह सीधे मुंह बात नहीं करते हैं और गोलमोल उत्तर देते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। बैंक खाताधारकों को अपनी राशि की जमा व निकासी की समुचित जानकारी के लिए यहां से कई किलोमीटर दूर पासबुक लेकर प्रिंट कराने के लिए जाना पड़ता है तब जाकर उन्हें अपने खाते की समुचित सटीक जानकारी प्राप्त हो पाती है।
You must be logged in to post a comment.