उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )रायबरेली। दीपावली पर शहर में आतिशबाजी की दुकानों के लिए जिला प्रशासन ने आखिरकार क्षेत्र निर्धारण की कार्रवाई पूरी कर ली है। इस बार नगर क्षेत्र में चार स्थानों पर पटाखे का बाजार सजेगा। जिसमें शहर के बीचोबीच जीआईसी फील्ड, पूर्वी छोर पर आईटीआई एवं गोरा बाजार और चौथी मार्केट मुंशीगंज में जिला प्रशासन ने निर्धारित की हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह चारों स्थल आबादी से काफी हद तक बाहर हैं और शहरी लोगों के लिए यहां पहुंचने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी। गौरतलब है कि शहर में पटाखा की दुकान लगाने को लेकर पिछले कई दिनों से असमंजस चल रहा था। जिससे आम जनमानस के साथ-साथ पटाखा व्यवसायियों को भी जिला प्रशासन की ओर से आतिशबाजी की दुकान लगाने के लिए स्थलों के चिन्हांकन का इंतजार था। देर शाम फोन पर बातचीत में नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने उक्त स्थलों के चिन्हांकन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनहित को ध्यान में रखकर सुरक्षित स्थान पर दुकानें लगवाई जाती है। साथ ही यह भी ख्याल रखा जाता है कि आम जनमानस को खरीदारी के लिए बहुत दूर भटकना न पड़े। विभिन्न स्थानों पर दुकान लगने से भीड़ भी बट जाती है और शहर में जाम के हालात नहीं बनते।
You must be logged in to post a comment.