भदोही: किशोरी की गला काटकर हत्या, से कालीन नगरी दहल उठी है।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)  भदोही जनपद के मोढ़ क्षेत्र के जमुनीपुर अठगवां गांव के पास कच्ची सड़क किनारे राम जानकी मंदिर के पीछे एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने से कालीन नगरी में मचा हड़कंप। और उसके गले पर धारदार हथियार से रेतने के निशान थे। और किशोरी की उम्र लगभग 15 से 16 वर्ष के बीच बताई गई है। यह घटना शनिवार की रात 9:00 बजे बताई जा रही है। फिलहाल शव की पहचान रात में नहीं हो पाई है। और आज रविवार सुबह पुलिस ने बातचीत में बताया कि मृतका को कुछ लोग बगल के गांव कजियां गांव निवासी बता रहे है। और अभी जांच की जा रही है। और जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी। और ग्रामीणों द्वारा अज्ञात शव की सूचना पुलिस को दी गई। और सूचना मिलते ही रात 10:00 बजे मौके पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, कोतवाल श्रीकांत राय, सहित क्राइम ब्रांच की टीम,फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन करने में जुटे। पुलिस को मौके पर दस्ताना और पुराना रेती दार चाकू मिला है। और रात भर डॉग स्क्वायड टीम गांव का चक्रमण करती रही। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। और मोढ़ चौकी प्रभारी ने अपने हम रानियों के साथ क्षेत्र में घूमते रहे। और पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही