राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोलम के नजदीक वार्ड नंबर पांच हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति सम्मेलन पर अपने प्रमुख मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने एवं छतरपुर तहसील स्तर की कार्यकारिणी के सदस्यों ने अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना दिया भारतीय किसान संघ का सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल पर भारतीय किसान संघ के राजस्थान प्रदेश छिपाबड़ोद गोविंद नगर प्रचार प्रमुख तहसील कार्यकारिणी छिपाबड़ोद ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि 5 अगस्त से छिपाबड़ोद तहसील का अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल पर दिया जा रहा है जिसमें रोजाना अलग-अलग ग्राम पंचायतों से किसान कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और धरना कार्यक्रम को लेकर 5 तारीख को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बैनर तले छिपाबड़ोद उपखंड अधिकारी से धरने की मांग को लेकर अवगत कराया गया था जिसको लेकर आज दूसरे दिन त्रिवेणी धाम विकास समिति सम्मेलन 1 दर्जन से अधिक भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाकर छिपाबड़ोद तहसीलदार पन्नालाल रैगर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा अपनी प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया प्रहलाद नागर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रर्देश की प्रमुख मांगे विद्युत सिंचाई मुआवजा अनुदान ऋण मंडी विपणन आदि किसानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर सम्पुर्ण राजस्थान में भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रर्देश के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी जिला मुख्यालयों एवं उपखंड तहसील ब्लाकों में अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। जिसमें फसल खराबा सहकारी बैंकों में प्रशिक्षण दिया जाना बिजली बिलों में छूट देना तथा किसानों को कृषि कार्य के लिए कम से कम आठ से दस घंटे प्रतिदिन बिजली दि जाए एवं गल्ला की भी निलामी लगाई जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर फूल बड़ौदा बम्बोरी घांटा बंजारी अजनावर टांचा ढौलम पछाड़ अमलावदा मोखमपुरा रांई खैड़ी गोरधनपुरा देवरी जोध सेतकोलू समेत कई ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने पांच अगस्त से धरने पर बैठने को लेकर अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई इस दौरान हुईं तैज बारिश में किसान छीपाबड़ौद तहसीलदार पन्नालाल रैगर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देने पहुंचे जहां प्रहलाद नगर गोविंद नगर डोलम बालू राम मीणा सुरेश नागर डोलम ओम नगर तोलाराम भीमराज विनोद मवासा हरीश मवासा सोनू मवासा प्रेम नारायण पारलिया बाबूलाल पारलिया पुरुषोत्तम मवासा एवं हेमंत मवासा समेत अन्य कहीं ग्रामीण क्षेत्र के भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.