2 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा द्वारा दे दना दन कार्यवाही से अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास दिखाई देता हुआ नजर आ रहा है छीपाबडौद पुलिस ने दो साल से फरार एक स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार छीपाबडौद पुलिस ने गुरुवार को महत्वपूर्ण कर्यवाही करते हुए दो साल से फरार एक स्थायी वारंटी गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि गुरुवार को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बारां के निर्देशानुसार थाना छीपाबडौद ने दो साल से फरार स्थायी वारंटी बबलू पुत्र प्रभू लाल जाति भील उम्र 30 साल को निवासी पिथपुर थाना छीपाबडौद को कॉन्स्टेबल श्री राहुल कानिस्टेब लश्री सत्येंद्र कानिस्टेबल गिरफ्तार किया है।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छिपाबड़ोद