नकल विहीन B.Ed परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर। आगामी रविवार को जनपद के 16 केंद्रों पर प्रशासन ने नकल विहीन B.Edपरीक्षा कराने के लिए कमर कस लिया है।संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.ed को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने के लिए जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक संपन्न हुई सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2020 को आगामी रविवार 9 अगस्त को जनपद के 16 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी प्रथम पाली 9 से 12 द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:00 संपन्न होगी इसमें कुल 5515 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे साथ साथ ही 4 सचल दस्तों का भी निर्माण किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। शत प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्टर-विमलेश विश्वकर्मा